राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर में तेजी से बदल रही गतिविधियों और बढ़ते तनाव के बीच बीकानेर से खबर सामने आयी है। जिला प्रशासन से सुबह करीब साढ़े नौ बजे नाल गांव में रेड़ अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद अब पौने बारह बजे ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सावधान रहे और सर्तक रहें किसी भी तरह की अफवाह से सावधान रहें। प्रशासन ने अपील की है कि चेतावनी मिलने पर
केवल सुरक्षात्मक उपाय करें व सही, ठोस कवर्ड जगह पर शरण लें। खुले स्थान पर नहीं रहें। बाजार केवल रात्रि में बंद करने हैं। दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं। आमजन, अनावश्यक रुप से खरीदारी हेतु बाजार में नहीं जावें। भीड़भाड़ से बचें।
जिला प्रशासन ने आमजन के हित में अपील जारी की है।
बीकानेर से खबर: अब जारी किया गया ग्रीन अलर्ट,चेतावनी मिलते हो जाएं अलर्ट

Leave a Comment