You are currently viewing शटडाउन के दौरान बिजली चालू करने से लगा करंट,युवक की मौत

शटडाउन के दौरान बिजली चालू करने से लगा करंट,युवक की मौत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करंट लगने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सुरपुरा में 9 मई की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता उपनी निवासी डुंगरमल ने फर्म ए कुमार के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बतााय कि उसका बेटा रामकिशन जो कि भामटसर जीएसएस में बिजली के पोल रोपने का काम करता था। 9 मई को उसका बेटा विद्यतु पेाल रोपने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान बिजली का शट डाउन था लेकिन अचानक फर्म के कर्मचारी ने बिजली चालू कर दी। जिसके चलते उसके बेटे को करंट लग गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।