बॉर्डर पर तनाव के चलते इन ट्रेनों को किया रद्द-Train Schedule

Train Schedule यात्रा करने से पहले देख लें ये खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर पर तनाव के चलते रेलवे ने बॉर्डर क्षेत्रों से जुड़ी रेल लाइन को एतिहात के तौर पर बदलाव किया है। रेलवे ने सीमावर्ती जिलों से निकलने वाली ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों को पुरी तरीके से रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 9 मई शुक्रवार को बाड़मेर, जैसलमेर, मुनाबाव की ओर चलने वाली ट्रेनें इस फैसले से प्रभावित रहेंगी। कुल 4 ट्रेनें पूरी तरह रद्द की गई हैं, 2 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी, 5 ट्रेनों को रीशड्यूल किया गया है और 3 ट्रेनों को मार्ग में रेगुलेट किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया- सीमा पर ब्लैकआउट और इमरजेंसी कंडीशंस के कारण रेलवे ने यह कदम एहतियातन उठाया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।
कैंसिल की गई ट्रेनें (9 मई को)
1. 14895 भगत की कोठी-बाड़मेर
2. 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी
3. 04880 मुनाबाव-बाड़मेर
4. 54881 बाड़मेर-मुनाबाव
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
1. 12468 जयपुर-जैसलमेर (8 मई) यह ट्रेन बीकानेर तक ही चलेगी, बीकानेर से जैसलमेर के बीच आंशिक रद्द।
2. 12467 जैसलमेर-जयपुर (9 मई): यह ट्रेन बीकानेर से शुरू होगी, जैसलमेर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द।
रीशड्यूल की गई ट्रेनें
1. 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी (9 मई):निर्धारित समय 00:20 की बजाय 06बजे चलेगी।
2. 74840 बाड़मेर-भगत की कोठी (9 मई) निर्धारित समय 03:30 की बजाय 06:30 बजे चलेगी।
3. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम (9 मई) निर्धारित समय 02:40 की बजाय 07:30 बजे चलेगी।
4. 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (9 मई) 05:10 की बजाय 08:10 बजे प्रस्थान करेगी (3 घंटे की देरी)।

5. 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (9 मई) 08:25 की बजाय 11:25 बजे प्रस्थान करेगी (3 घंटे की देरी)।
मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें
1. 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर (7 मई):रास्ते में रेगुलेट रहेगी, 9 मई को 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
2. 14087 दिल्ली-जैसलमेर (8 मई) रास्ते में रेगुलेट, 9 मई को 07 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
3. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर (7 मई) रास्ते में रेगुलेट, 9 मई को 06:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!