राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों देश में वक्फ बिल पास होकर कानून बन गया हे। जिसके बाद अब भाजपा देशभर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इसको लेकर देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने नियुक्तियां की है। जनजागरण अभियान के संयोजक के रूप में श्रीडूंगरगढ़ के कुंभाराम सिद्ध को जिम्मेवारी सोंपी है साथ ही संह संयोजक के रूप में महेश मूंड,फैयाज हुसैन,भोजराम मेघवाल को जिम्मेवारी दी गयी है। इस सम्बंध में संयोजक कुंभाराम ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो वक़्फ़ संपत्तियों को लेकर संशोधन किया है। उसको लेकर विपक्ष द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय व जनता के बीच में जो ग़लत भ्रांति फैलाई उनको दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और आमजन के बीच जाकर इसे समझाया जाएगा।
