Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम पर करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में हाल जस्सुसर गेट निवासी दुर्गाशंकर चांडक पुत्र सुरजरतन चांडक ने कंचन देवी पत्नी बृजमोहन,बृजमोहन चांडक,चांदरतन चांडक,मनमोहन चांडक के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके स्वामित्व की जमीन चकगर्दी बीकानेर में है। प्रार्थी ने बताया कि उसने अपनी जमीन 14 बीघा 18 बिस्वा को देवकीदेवी मल को बेच दी थी। उक्त संपति के आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाए और कुटरचित कागजात से अपने नाम करवा ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
