You are currently viewing सदर: विवाहिता के साथ अभद्रता करने का आरोप,पति-पत्नी के साथ की मारपीट

सदर: विवाहिता के साथ अभद्रता करने का आरोप,पति-पत्नी के साथ की मारपीट

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पति-पत्नी के साथ मारपीट करने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पावर हाऊस के पास रहने वाले व्यक्ति ने बाबू,मदन व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 13 मार्च की रात को 9 बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह गली में कुते को घूमा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की।

 

जब परिवादी ने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान प्रार्थी की पत्नी घर से निकलकर आयी और बीच बचाव का प्रयास किया। आरोपियों ने इस दौरान उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और भद्दी भद्दी गालियां दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी का हाथ पकड़ा और ओढऩा खींच लिया। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके गले में पहनी सोने की चैन भी तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।