बीकानेर जोन में 24-25 में बिकी 1500 करोड़ से अधिक की शराब,प्रदेश में तीसरे नंबर पर-Bikaner News

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब बिक्री में बीकानेर जोन प्रदेश के तीसरे पायदान पर रहा। आबकारी महकमे का बीकानेर जोन पिछले साल अक्टूबर माह तक रेवन्यू टारगेट में बॉटम 5 में शामिल था, लेकिन चार माह में ही तेजी से हालात बदले और फरवरी तक 1532 करोड़ रुपए हासिल कर टॉप तीन पर पहुंच गया। उदयपुर टॉप पर और संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे जयपुर-जोधपुर ही बीकानेर जोन से आगे हैं। बीकानेर जोन को वर्ष, 24-25 में 1934 करोड़ रुपए का टारगेट मिला था। शुरू के 6 माह में जोन के चारों जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में शराब बिक्री कम हुई जिससे जोन बॉटम 5 में शामिल था। अक्टूबर में मुख्य सचिव ने बैठक में इस पर चिंता जताई और हालात सुधारने के निर्देश दिए थे। उसके बाद चार माह में ही चारों जिलों में शराब बिक्री इतनी ज्यादा हुई कि बीकानेर जोन बॉटम 5 से टॉप 3 पर पहुंच गया। जोन ने फरवरी माह तक 1532 करोड़ रुपए की रेवन्यू हासिल की जो पिछले साल से 193 करोड़ रुपए ज्यादा है। उदयपुर जोन 86 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर, जयपुर-जोधपुर 82 प्रतिशत रेवन्यू हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। बीकानेर जोन ने 80 प्रतिशत टारगेट हासिल कर लिया है। रेवन्यू टारगेट प्राप्ति जिला टारगेट करोड़ में प्राप्ति करोड़ में बीकानेर 565 427 चूरू 412 331 श्रीगंगानगर 525 410 हनुमानगढ़ 430 362

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!