Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किश्त जमा नहंी करवाने पर मारपीट की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर निजी फाइनेंस कंपनी के लोगों द्वारा पिता-पुत्र के साथ मारपीट की गयी है।
जानकारी के अनुसार एक निजी फायनेंस कंपनी के वसूली एजेंट्स ने किश्त वसूली के लिए गांव बाना के पास प्रताप बस्ती निवासी हारुन काजी के साथ मारपीट की, और वहां से इसे रेलवे फाटक के पास लेकर आए। यहां हारून व तैयब व इनके पिता सफी काजी के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की है। तीनों गंभीर रूप से घायल हो हुए। पता चलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने हारून व उसके पिता सफी काजी को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं।
