राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में चक 1 एमएलके घड़साना हाल विद्युत विभाग के कृष्णलाल जाट ने मुकेश कुमार,कृष्ण,नंदू,जगदीश व 30-40 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 फरवरी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह विभाग के कार्य से गया हुआ था। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








