बीकानेर संभाग से जुड़ा मामला,एसपी पर नाराज हुई जज,एसपी को रखा हिरासत में-Bikaner News

Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के एक एसपी को कोर्ट की अवमानना करने के कारण दो घंटे तक हिरासत में रखा गया। मामला हनुमानगढ़ के एसपी से जुड़ा है। दरअसल एसपी अरशद अली गुरूवार को जयपुर महानगर प्रथम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट तलब कर बुलाया गया था।
मामला ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट एवं पशु क्रूरता अधिनियम के एक केस में गवाही से जुड़ा था। इस वारंट को लेकर एसपी ने जज कल्पना पारीक से कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सवाल किया था।
कोर्टरूम में एसपी ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही जज से गिरफ्तारी वारंट से तलब करने का कारण पूछते हुए आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में वीसी के जरिए ही पेश हो जाते। जज कल्पना पारीक के टोकने पर भी उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी। इस पर जज ने कोर्ट रूम में चालानी गार्ड बुला लिए और एसपी को कस्टडी में लेने के निर्देश दिए।
लंच के बाद जब एसपी को साक्ष्य के लिए कोर्ट में तलब किया तो उन्होंने अपने व्यवहार पर खेद प्रकट किया और अपनी तबीयत सही नहीं होने की बात कहकर साक्ष्य के लिए समय मांगा। लेकिन कोर्ट ने समय देने से इनकार करते हुए एसपी को बैठने के लिए कुर्सी दी। वहीं सरकारी वकील ने उनके बयान दर्ज करवाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!