HTML tutorial



हत्या के राज से पुलिस ने उठाया पर्दा,अपने ही निकले हत्यारे,तीन गिरफ्तार-Bikaner Crime News 














Bikaner Crime News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हत्या के मामले में पुलिस ने मामले के राज से पर्दा उठा दिया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ा है। जहां पर दो दिनों पूर्व सातलेरा मार्ग पर शव मिला था। परिजनों ने मालाराम की हत्या का अंदेशा जताया था। जिसके पुलिस टीमों ने मामले की जांच शुरू की। सिओ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी की अगुवाई में पुलिस टीमें लगातार मामले के राज से पर्दा उठाने में कड़ी से कड़ी जोड़ती गई और आखिर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों की मृतक के रिश्तेदार थे। थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने राजस्थान फस्र्ट से बातचीत करते हुए बताया कि मालाराम के साथ आरोपियों ने बैठकर शराब पी। जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें तीनों ने हत्या कर दी। थानाधिकारी स्वामी ने बताया कि हत्या के इस मामले में मृतक के भाणजी जंवाई नवरतन,दो भतीजे ओमप्रकाश,रामनिवास को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!