राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रेम विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में सुदर्शना नगर निवासी राजीव नैय्यर ने अपनी पत्नी रश्मि डागा निवासी चौपड़ा कटला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना तिलक नगर में 9 मई 2023 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी के साथ उसका 23 जनवरी 2013 को प्रेम विवाह हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि 9 मई 2023 को उसकी पत्नी के उसके घर से अलमारी में रखे सोने,चांदी के आभूषण व स्कूटी ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





