राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दिनदहाड़े युवा कांग्रेस के नेता की हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना धौलपुर से जुड़ी है। जहां पर दिनदहाड़े बदमाशों ने युवा कांग्रेस ेक नेता भूपेन्द्र ङ्क्षसह की लाठी,डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस सम्बंध में भूपेन्द्र ङ्क्षसह के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। राजाखेड़ा उपखंड कार्यालय और पंचायत समिति के सामने मंगलवार अपराह्न भीड़भाड़ के बीच बदमाशों के प्राणघातक हमले में घायल युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह जीवन के संघर्ष में हार गया और आगरा के निजी चिकित्सालय में वेंटिलेटर सपोर्ट पर दम तोड़ दिया।
युवा कांग्रेस नेता की मौत के बाद क्षेत्र में दुख और गुस्से की लहर फेल गई। वहीं, भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। भूपेंद्र लंबे समय से कांग्रेस के मीडिया प्रभारी थे। वे जिले के साथ कांग्रेस के लिए राज्य स्तर पर मीडिया सेल में अनेक पदों पर कार्य कर रहे थे। अपने शांत सौम्य व्यवहार के चलते वे खासे लोकप्रिय थे। खासतौर से युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ थी।
Leave a Comment