You are currently viewing चलती एम्बुलेंस में हुवा बच्चा,नर्सिंगकर्मियों ने दिखाई सूझबूझ

चलती एम्बुलेंस में हुवा बच्चा,नर्सिंगकर्मियों ने दिखाई सूझबूझ


बीकानेर। बीकानेर से अच्छी खबर सामने आयी है। जहां लूणकरणसर के गाँव में नर्सिंगकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती एंबुलेंस में प्रसव करवाया।
जानकारी के अनुसार बड़ेरन गांव से 108 एम्बुलेंस को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर प्रसव पीड़ा की कॉल आयी।उसके बाद लूँनकरणसर से एम्बुलेंस स्टाफ गर्भवती माया 20 साल पत्नी सतपाल को घर से लेकर लूँनकरणसर के लिए रवाना हुए। तत्पश्चात प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो नर्सिंग स्टाफ चंद्रभान सिलोरा और पायलट रोहिताश स्वामी ने माया का सफल प्रसव एम्बुलेंस में सुबह 9.55 बजे स्वस्थ लड़के का जन्म रोझा गांव के पास कराया गया। मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं, तत्पश्चात मरीज को सी.एच.सी. लूणकरणसर में भर्ती कराया गया। परिजनों ने खुशी जाहिर की।