बीकानेर। बीकानेर में कई दिनों से बादलों की आवाजाही तो जारी है लेकिन इन्द्र देवता जमकर मेहरबान नहीं हो रहे हैं। हर रोज सुबह से शाम तक बादलोंं की आवाजाही के साथ ही लोग आसमान की और आस लगा कर देख रहे है लेकिन अंत में निराशा ही हाथ लग रही है या फिर भी कुछ राहत की छीटें से खुद को भिगो कर मंन को शांत कर रहे है। कल शुक्रवार को बजरंग धोरे पर जमकर मेघ बरसे लेकिन बीकानेर शहर पहुंचते पहुंचते ये बूंदा बादी में बदल गए। ऐसा ही हाल शनिवार को रहा। सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही के साथ उमस ने भी आमजन को परेशान किया। ऐसे में हर कोई अब तो एक ही बात कह रहा है कि है इन्द्र देवता अब तो बरसो

Leave a Comment