HTML tutorial

समय रहते चेत जाते अधिकारी तो टल जाता हादसा!,दो महीने पहले उठाई गई थी कुंड के मरम्त की मांग,देखें वीडियो




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा के केड़ली में तीन बच्चियों के मौत के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। बता दे कि आज सुबह ही केड़ली के देवनाड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के टांके पर स्कूली की तीन मासूम बच्चियां खड़ी थी। इसी दौरान टांके की छत ढह गयी ओर तीन बच्चियों की उसमें गिरने से मौत हो गयी। बच्चियों की पहचान प्रज्ञा,भारती,रवीना के रूप में हुई।

जिसके बाद अब जानकारी सामने आयी है कि इस टांके के जर्जर होने को लेकर कुछ समय पूर्व पत्र भी लिखा गया था। यह पत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवनाड़ा के प्रिङ्क्षसपल की और से 18 दिसम्बर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पांचू को लिखा गया था। जिसकी प्रतिलिपि पांचू के सीबीईओ,केड़ली पीईईओ को भी ेभेजने का जिक्र किया गया हे।

जिसमें आगाह करते हुए लिखा गया है कि हमारे विद्यालय में पानी पीने के लिए बना जलकुंड कुछ दिन पूर्व 4 से 5 इंच तक धस गया। ऐसे में यह जलकुंड कभी गिर सकता है और किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। ऐसे में तुरंत इस जलकुंड की मरम्मत करवायी जावे।

पत्र को करीब दो माह बीते जाने के बाद भी जलकुंड की किसी भी प्रकार की मरम्म्त नहंी हुई। जिसके चलते यह दुखद हादसा हो गया। जिसमें तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गयी।
इसको लेकर मगनाराम केड़ली ने भी सवाल उठाए है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई हे। वहीं दूसरी और पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने भी जिला कलक्टर,एसडीएम सहित अधिकारियों से इस सम्बंध में बात की है ओर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को संस्पेंड करने की मांग उठायी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!