शिव विधायक रविन्द्र भाटी को झटका,कलक्टर ने लगाई रोक,समर्थक आक्रोशित

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिव विधायक के कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक आयोजित होने जा रहे रोहिड़ी संगीत महोत्सव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोक लगा दी गई है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी द्वारा आयोजित किया जा रहा था। बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सीआईडी, इंटेलिजेंस और बीएसएफ की रिपोर्ट के आधार पर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया। बता दें, बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के इस आदेश के बाद पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में उबाल आ गया है। क्योंकि इस कार्यक्रम को लेकर पहले से ही कई तरह की चर्चाएं जोरों पर थी। ये आदेश एक तरह से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें, रोहिड़ी गांव भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह क्षेत्र भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रतिबंधित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहरी लोगों के शामिल होने से संदिग्ध गतिविधियों और स्थानीय लोगों को असुविधा का खतरा था। सुरक्षा एजेंसियों की अनुशंसा के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया।

इस आदेश के बाद भाटी समर्थक आक्रोशित है। भाटी समर्थकों ने रोष प्रकट करते हुए एक्स पर एक हैशटेग ट्रैंड करवाय है। थार घातक भाजपा। जिस पर करीब 50 पोस्ट किए जा चुके है। थार घातक भाजपा हैैशटेग पर भाटी समर्थक लगातार भाजपा सरकार पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!