राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में तबादलों को लेकर जुगलबंदी जारी है। शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में कर्मचारियों से अधिकारियों के बीच बस ट्रांसफर को लेकर ही चर्चा जारी है। वहीं दूसरी तरफ नेताओं के आगे भी ट्रांसफर के लिए डिजायर लेने वालों की भारी भीड़ हर रोज आ जा रही है।


अधिकारी हो या फिर कर्मचारी विधायकों के आगे अपने समीकरण लगाने में जुटे है। ट्रांसफर के लिए सरकारी कर्मचारी पावर से लेकर हाथा जोड़ी तक जारी है। विधायकों का घंटो तक इंतजार किया जा रहा है। कर्मचारी हो या फिर अधिकारी हर कोई अपनी पंसदीदा जगह जाने के लिए आतुर है। इस लिए अपने स्थानीय विधायक और अपनी ड्यूटी क्षेत्र के विधायक तक को टं्रासफर के लिए अप्रोच लगा रहे हैं।
जिसके चलते विधायकों के खास सिपहसलारों की भी अहमियत बढ़ गयी है। विधायक नहीं मिलने पर सरकारी कर्मचारी उन्हीं सिपहसलारों की मान मनुव्वल में जुटे है। ऐसा लग रहा है कि मौका आया है और हम कहीं पीछे ना रह जाए। ट्रांसफर को लेकर जारी हो रही गाइडलाइन इसी का उदाहरण माना जा रहा है हालांकि कोई भी अपने प्रयासों में कमी रखना नहीं चाहता है। देखने वाली बात होगी कि इनमें से कितने लोगों के ट्रांसफर हो पाते हैं।



