पूर्व मंत्री किसान नेता भीमसेन चौधरी की जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

पूर्व मंत्री किसान नेता भीमसेन चौधरी की जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गरीबो के हितैशी भीमसेन चौधरी की 101वी जयंती बड़ी संख्या में आमजन ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने बताया कि सरल सहज व्यतित्व के धनी चौधरी भीमसेन जी युवावस्था से ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ओर उत्तरोत्तर ग्रामीण विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बीकानेर तहसील के प्रथम प्रधान रहे,बीकानेर जिला परिषद के पहले जिला प्रमुख रहे,राजस्थान सरकार में खनिज एवं उद्योग मंत्री रहे, उरमूल डेयरी के संस्थापक अध्यक्ष रहे। लूणकरणसर विधानसभा से सबसे अधिक बार विधायक रहे। दलित एवं काश्तकारों से आत्मिक एवं संवेदनात्मक रूप से जुड़े रहे।

पूर्व मंत्री किसान नेता भीमसेन चौधरी की जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

बीकानेर क्षेत्र के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिक्षा एवं सिंचाई की माकूल व्यवस्था उन्ही की देन है उनकी हमेशा से ही यही सोच रही कि यहाँ के काश्तकार राजस्थान कृषि क्षेत्र में सिरमौर बने। यहाँ के गांव आदर्श गांव बने इस सपने को साकार करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते थे । भीमसेन चौधरी के पुत्र पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि पिताजी के द्वारा किये गए कार्यो को लोग आज भी याद करते है। पहले कहाँ सुख सुविधाएं थी पीने का पानी तक नही था,ख्उन्होंने ही गंगनहर का पानी लूणकरणसर लेकर आये और आज मैं जो कुछ भी हूँ उन्ही के संस्कार और आप सभी के आशीर्वाद से हूँ । प्रार्थना सभा मे नापासर ,रामसर, मुंडसर, नोरंगदेसर, सूरतसिंह पूरा, बीकानेर, लूणकरणसर, विधानसभा क्षेत्र के गांवों के सैकड़ो लोगो ने अपने प्रिय नेता को अपनी श्रद्धाजंलि दी। नापासर से बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, गोविंद राम मुंड, रामेश्वर गोयल, रामेश्वर कस्वा, रामस्वरूप कस्वा, कालू सिद्ध, नंदकिशोर जोशी, बुलाकी पारीक, भंवर लाल परिहार, अशोक ओझा, छेलु सिंह, ओमप्रकाश कुम्हार, आदि मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!