HTML tutorial



]

स्वर्णकार प्रीमियर लीग:जय भैरूनाथ-हनुमानगढ़ की जीत















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित स्वर्णकार प्रीमियर लीग के पांचवे दिन जय भैरूनाथ और हनुमानगढ़ ने अपने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, गंगानगर और सोनी क्लब की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि पहले मैच में सोनी क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 77 रन बनाए जिसके जवाब में हनुमानगढ़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सुमित सोनी मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में जय भैरूनाथ क्लब बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में गंगानगर की टीम 6 विकेट पर 140 रन ही बना पाई, और जय भैरूनाथ ने 54 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में एक बार फिर से स्वर्णकार समाज के उभरते हुए लेग स्पिनर प्रतीक सोनी ने मैच के अंतिम ओवरों में 3 विकेट लेकर मैच एकतरफा कर दिया। मैच में कैलाश सोनी ने 39 गेंदों पर 74 रन की तेज पारी खेली वही प्रिंस कड़ेल ने 64 रन की पारी खेलते हुए 2 विकेट भी अपने नाम किए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रिंस कड़ेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जय भैरूनाथ द्वारा स्वर्णकार प्रीमियर लीग में लगातार दो मैच जीतने पर अध्यक्ष मनीष लांबा ने खुशी जताई । इस दौरान समाज सेवी ओमप्रकाश जोड़ा ने प्रतीक सोनी को मैच में 3 विकेट लेने पर 1500 रुपए का इनाम दिया गया। आज के मैचों में अंपायरिंग शुभम शर्मा और राजेंद्र पन्नू ने की वही कमेंट्री मशहूर कॉमेडियन मुकेश सोनी ने की। इस दौरान कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!