HTML tutorial

अश्लील और भद्दे वीडियो वाले प्लेटफॉर्म पर सरकार का एक्शन,18 ऐप को किया गया ब्लॉक,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील और भद्दे वीडियो दिखाने वाले ऐप पर सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। सरकार ने ऐसे 18 ऐप को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। जिन पर अश्लील वीडियो लगाए जा रहे थे। डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। नए आईटी नियम 2021 के तहत सरकार ने वल्गर और अश्लील कॉन्टेंट परोसने वाले ऐप्स पर कार्रवाई की है साथ ही भारतीय यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कई ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला भी किया है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरगन ने हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में बताया कि सरकार की ओर से आईटी नियम 2021 के तहत 18 ओटीटी ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है। इन सभी ऐप्स के माध्यम से अश्लील और पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट परोसे जा रहे थे। आईटी एक्ट के सेक्शन 69्र के तहत इन ऐप्स को हटाया गया है।

अश्लील कॉन्टेंट परोसे के आरोप में आईटी के सेक्शन 292 के तहत ऐप्स के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यही नहीं, इनडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमेन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 के सेक्शन 4 के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश भी दिया गया है।

error: Content is protected !!