HTML tutorial

ओटीपी से ठगी करने का मामला,पुलिस ने व्यक्ति को वापस दिलवाएं 1 लाख 55 हजार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल तरीकों से ठगी को लेकर ठग लगातार आमजन को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं। ऐसी ठगी नापासर के रहने वाले जयकिशन सुथार के साथ हुई थी। जयकिशन ने शिकायत देते हुए बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास से ओटीपी ली और बैंक से 155000 रूपए ठ्रगी कर लिए। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिह सुथार के निर्देशानुसार कस्टेबल सदीप फागणा ने विभिन्न अकाउंट की ङिटेल प्राप्त की। जिसमे एक अकाउंट दिल्ली के व्यक्ति का निकला। जिससे दिल्ली लोकल थाने से संपर्क करके उसके बारे में जानकारी करके उससे बात की तो उसने अपने बिजऩेस अकाउंट में किसी व्यक्ति के द्वारा पैसे डाल के अकाउंट को ब्लॉक होने का बताया तो उसको सही से समझा कर पैसे रिफंड करवाने का बोला। जिसके बाद उसने पैसे वापस देने के लिए हा भर ली। जिससे नापासर निवासी जयकिशन सुथार के 155000 रुपए रिफंड करवाये गये। नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिह सुथार एव कस्टेबल सदीप फागणा को राम रतन सुथार ने आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।

error: Content is protected !!