HTML tutorial

सनातन बोर्ड बनाओ किसने मना किया है,भाजपा वाले दंगा करवाते है और वोट लेकर भाग जाते है-खाचरियावास,देखें वीडियो





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सरकार के एक साल को लेकर प्रेस वार्ता की। बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में खाचरियावास का जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव जिया उर रहमान,जिला कांग्रेस के नितिन वत्सस,पूर्व पार्षद मनोज किराडू,राहुल जादूसंगत सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

 

प्रेस वार्ता के दौरान खाचरियावास ने जमकर भाजपा नेताओ और प्रदेश की सरकार पर हमला किया। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक नए पैसे का टेंडर नहीं किया बल्कि हमारे शासनकाल में पास किए गए पैसों का ही काम करते रहें। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा केवल बांटने की राजनीति करती है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भी वर्तमान सरकार से दुखी है क्योंकि कार्यकर्ताओं और नेताओं दोनो की सुनी नहीं जा रही है।

 

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में अंतर है। खाचरियावास ने जयपुर में हुए भीषण हादसे को लेकर भी नितिन गड़करी पर सवाल उठाए है। खाचरियावास ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर कट किसके कहने पर लगा और आज भी जस का तस पड़ा है। खाचरियावास ने कहा कि जगह-जगह विवाद खड़ा किया जा रहा है। कोई बचने वाला नहीं है। सबका हिसाब होगा।

 

खाचरियावास ने कहा कि हमने कब मना किया हे सनातन बोर्ड मनाओं किसने मना किया है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा का सिद्धांत है दंगा करवाओ वोट लो और भाग जाओ। खाचरियावास ने कहा कि देश की डेमोक्रेसी को कमजोर करना भाजपा का षडय़ंत्र है।

error: Content is protected !!