राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकेईएसएल के कर्मचारी को काम करने से रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में बीकेईएसएल के कर्मचारी रोहिताश ने आचार्यो की घाटी पर रहने वाले राजा आचार्य पुत्र राजकुमार आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बेणीसर बारी के बाहर 6 नवम्बर की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह बिजली से जुड़ा काम कर रहा था। इसी दौरान आरोपित ने उसे काम करने से रोका और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment