-कोटगेट थाना क्षेत्र का है मामला
-युवक के छाती और कमर पर आई है चोट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से वार कर पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में कमला कॉलोनी के रहने वाले मोहित आहूजा पुत्र भारत भूषण ने गौरव कामरा,तनवरी व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रिखब मेडिकल के सामने केईएम रोड़ पर 15 दिसम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ जा रहा था। इस दौरान आरेापित ने उसे रोका और और शराब के नशे में थे।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे शराब के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपित ने उस पर चाकू से वार किए। जिससे उसके छाती व कमर पर चाकू की चोट लगी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपित उसके पास से 17 हजार रूपए छीन लिए। इस मारपीट में प्रार्थी के भ्भाई के भी चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment