राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वृद्ध महिला के नाम से एटीएम जारी करवाकर लाखों रूपए खाते से निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में चौपड़ा कटला निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र चैन ङ्क्षसह ने नेछवा सीकर के रहने वाले मोंटू सिंह पुत्र भंवर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 सितम्बर 2021 से 25 जनवरी 2023 के बीच की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी दादी से कहा कि जीवित प्रमाण पत्र पेश करना होगा अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी। जिसके बाद आरोपित ने प्रार्थी की दादी को धोखे में रखकर एटीएम जारी करवा लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने 2 सितम्बर 2021 से 25 जनवरी 2023 के बीच धीरे-धीरे करके 4 लाख 23 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment