राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में प्रत्येक पात्र को लाभ देने के लिए लंबित प्रकरणों के निस्तारण और स्वीकृत ऋणों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘स्वनिधि भी – स्वाभिमान भी’ पखवाड़े की तैयारी के सम्बंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना में प्रथम या द्वितीय चरण में लम्बित प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करवाएं। पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहें, जिससे आवेदन पत्रों की मौके पर ही जांच करवा कमियों को दूर कर आवेदन पूर्ण करवाते हुए अधिक से अधिक पात्रों को लाभ पहुंचाया जा सके। जिला कलेक्टर ने योजना की प्रगति को लक्ष्य के अनुपात में कम बताते हुए और गंभीरता से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से प्रकरण लम्बित नहीं रहे। यदि आवेदक पात्रता नहीं रखता है तो निरस्त प्रकरण के साथ कारण स्पष्ट रूप से अंकित करें। आवेदन पत्र में कमी है तो उसे दूर कर पुन: आवेदन भरवाया जाए।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिन प्रकरणों में ऋण स्वीकृत कर लिया गया है लेकिन लोन डिस्बर्समेंट नहीं हुआ, ऐसे आवेदकों को पखवाड़े के दौरान व्यक्तिगत रूप से बुलाते हुए ऋण वितरण की कार्यवाही आवश्यक रूप से संपादित करें। वृष्णि ने कहा कि बैंक अतिरिक्त संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऋण स्वीकृत करें, जिससे सरकार की इस योजना का लाभ अधिक पात्र लोगों तक पहुंच सके।
खाजूवाला में अधिक प्रकरण निरस्त होने पर असंतोष प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर ने निरस्त प्रकरणों की रेंडम आधार पर जांच करने को कहा। नोखा तथा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में भी अतिरिक्त आवेदन भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिन पात्र व्यक्तियों द्वारा ऋण राशि का भुगतान कर दिया गया है उनके द्वितीय चरण हेतु आवेदन भिजवाएं। निगम आयुक्त मंयक मनीष ने बताया कि 18 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान पीएमस्वनिधि योजना के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, नए आवेदन लेने, स्वीकृत ऋणों का वितरण तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मानधन योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदन योजना आदि की जानकारी देते हुए पंजीकरण किए जाएंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave a Comment