HTML tutorial

आतिशबाजी और झुलसते लोग,पीबीएम में चीख,पुकार के बीच लगी रही भीड़




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पटाखों से झुलसने के चलते पीबीएम में चीख पुकार मची रही। हर कुछ ही मिनट में पटाखों से झुलसा इंसान पहुंचता रहा। इसी बीच सेवादार भी पुरी मुस्तैदी से जुटे रहें और सहयोग करते दिखें। दीवाली की रात जहां आतिशबाजी का जोर रहा वहीं कई बच्चे और बड़े पटाखों की चपेट में आकर झुलस गए। इनमें से लगभग 90 ऐसे हैं जिनको गहरी चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में इनका इलाज हुआ। इनमें एक ऐसी बच्ची भी शामिल है जो दीपक से झुलस गई और 70 प्रतिशत जली हुई हालत में उसे पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
दो दिन में ऐसे चोटिलों का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है। इनमें सिद्धी नाम की बच्ची भी शामिल है। इसे नोखा से लाया गया है। बताया जाता है कि सिद्धी के कपड़ों में दीपक से आग लग गई और वह झुलस गई।

Join WhatsApp Group Join Now

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!