HTML tutorial



]

देर रात शहर में हंगामा,पुलिस और आमजन के बीच टकराव,देखें वीडियो















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को शहर के अंदरूनी क्षेत्र में जमकर हंगामा हो गया। घटना बारह गुवाड़ चौक क्षेत्र की है। जहां पर सिओ सिटी और आमजन के बीच जमकर बहस हो गयी। इसी बीच पत्रकार ने जब सिओ सिटी को हकीकत बताई तो मामला गर्मा गया। शनिवार को अचानक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्रवण दास, मनोज शर्मा, कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार सहित पुलिस दल टैक्सियों में भरकर बारह गुवाड़ा चौक पहुंची तो नजारा देखक हक्की बक्की रह गई।

बारहगुवाड़ चौक पर सैकड़ों युवा जुए की मंडी इस तरह लगी हुई थी जैसे मेला है उनको पुलिस का कोई भय नहीं था। पुलिस को देखते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इतना होने के बाद भी पुलिस ने एक भी जुआरी को नहीं पकड़ा। इस दौरान पुलिस व आम जन की आपस में बहस हुई। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि अब इस इलाके में पुलिस के जवान बैठेगें किसी भी हालात में जुए नशा नहीं होने देंगे। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!