HTML tutorial

दिल्ली में खुद को एसआई बताकर करती थी ठगी,सच्चाई सामने आई तो निकली फर्जी एसआई,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी एसआई बनकर लोगों पर रोब दिखाने और लोगों के साथ ठगी करने की आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला चुरू के साहवा से जुड़ा है। जहां पर रहने वाली अंजु शर्मा को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी एसआई पर आरोप है कि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताकर रौब दिखाकर डराती थी और ठगी करती थी। जानकारी के अनुसार आरोपित महिला 10वीं में तीन बार फेल हुई थी। युवती बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग चुकी। युवती के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल में वर्दी पहने फोटोग्राफ और वीडियो मिले हैं। अंजू शर्मा पिछले काफी समय से खुद को दिल्ली पुलिस की एसआई बताकर वीआईपी सुविधा लेती थी।

error: Content is protected !!