28 RAS को किया गया इधर-उधर

Screenshot

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। राजस्थान सरकार ने सोमवार को 28 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. गौरव बजाड़संयुक्तशासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग लगाया गया है. बिंदु करुणाकरसंयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (-3) शिकायत विभागलगाया गया है. कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है। जिनमे प्रभा गौतमएडीएम चित्तौड़गढ़

हरिराम मीणाएडीएम, धौलपुर,डॉ. सुनीता पंकजरजिस्ट्रार, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
नरेन्द्र कुमार वर्मारजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर,धारा सिंह मीणा– CEO, माडा, सवाईमाधोपुर,सुनीलपूनियांउपायुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले  एवं पदेन शासन उप सचिव, जयपुर, नरेश सिंह तंवरअतिरिक्तआयुक्त और शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग
राजीव द्विवेदीउपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, उदयपुर वृत,मोहनलाल खटनावलिया-ADM ब्यावर,
संतोष कुमार गोयल विशेष अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर , संजीव कुमार शर्माउपयुक्त, JDA,  अजयएडीएमफलोदी, दुर्गा प्रसाद मीणा को लगाया उपखंड अधिकारी, नगर जिला डीग
महिपाल सिंह को लगाया विशेषाधिकारी, फार्मर्स रजिस्ट्री राजस्व विभाग, जयपुर, मनीषा तिवारी को लगाया रजिस्ट्रार, कृषिविश्वविद्यालय कोटा , सुनील कुमार को लगाया उपखंड अधिकारी, रानीवाड़ा
रजनी माधीवाल को लगाया उपखंड अधिकारी, बांसवाड़ा
दूदाराम को लगाया उपखंड अधिकारी, भीम
हरि सिंह देवल को लगाया उपखंड अधिकारी, सिरोही
सीमा तिवाड़ीउपनिदेशक, संपदा विभाग, GAD जयपुर
कुसुमलता चौहान को लगाया उपखंड अधिकारी, चौहटन
मुक्ता राव को लगाया सहायक भूप्रबंध अधिकारी, जयपुर प्रथम,छत्रपाल चौधरी को लगाया उपखंड अधिकारी, गंगाधर, दीपकसिंह खटानाउपखंड अधिकारी, केशोरायपाटन, गौरव बांकावत को लगाया सहायक कलेक्टर, जयपुर द्वितीय (शहर)
विमलेंद्र सिंह राणावत को लगाया उपखंड अधिकारी, पाली को लगाया गया है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!