घर में मकड़ी के जाल से है परेशान तो अपनाएं ये तरीका,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अधिकतर घरों में हम देखते है कि मकड़ी के जाल बन जाते है। जिसके चलते घर के लोग भी परेशान होते रहते हैं और इसकी साफ सफाई में जुट जाते है। दीपावली को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। घर और दीवारों की सफाई में सबसे मुश्किल काम मकड़ी के जालों को हटाना होता है। ये अक्सर कोनों और ऊंचाई वाली जगहों पर बन जाते हैं। इन जालों के कारण घर का लुक बिगड़ जाता है और सफाई के बावजूद दीवारें गंदी नजर आने लगती हैं अगर आप चाहते हैं कि दिवाली के बाद भी आपके घर में एक भी मकड़ी का जाला न दिखे और दीवारें हमेशा साफ-सुथरी रहें, तो सफाई के दौरान कुछ आसान और असरदार तरीके अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

नियमित झाड़ू लगाएं: सफाई का सबसे आसान तरीका यह है कि सप्ताह में एक बार या जब भी समय मिले, दीवारों और घर की छतों पर भी झाड़ू से सफाई कर दे। इस तरह इनकी आबादी नहीं बढ़ेगी और घर साफ सुथरा रहेगा।
सिरके का स्?प्रे: सिरका और पानी का घोल मकड़ी को दूर रखने में काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आप बराबर मात्रा में सिरके और पानी को मिलाएं और इस घोल को स्प्रे बॉटल में भर लें। इस घोल को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां अक्?सर मकड़ी के जाले नजर आते हैं। सिरके की स्?मेल से मकड़ी दूर रहती है।
ऑयल का इस्?तेमाल: लैवेंडर, पिपरमिंट या यूकेलिप्टस जैसे ऑयल की गंध मकड़ी को पसंद नहीं होती। एक स्प्रे बॉटल में पानी में कुछ बूंदें इन तेल की डालें और इसे घर के कोनों में छिड़कें. इससे मकडिय़ां दूर रहती हैं और घर भी खुशबूदार रहता है।
दरारों को भरें-घर की दीवारों पर अगर दरारें हैं तो भर दें। इन दरारों में मकड़ी अपना घर बना लेती हैं और अंडे दे देते हैं. इसके लिए आप सफेद सिमेंट घर लाएं और इससे दरारों को भर दें।
रखें ख्?याल: मकड़ी उन जगहों पर अधिक जाल बनाते हैं जहां अंधेरा हो और नमी हो अगर ऐसी कोई जगह है तो उन जगहों की नियमित सफाई करते रहें।
नींबू का रस: नींबू के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मकडिय़ों को भगाने का भी काम कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू का रस पानी में मिलाएं और घर के कोनों में स्प्रे करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!