राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस सुर्खियों में है। लगातार लॉरेंस को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे है। हाल में लॉरेंस अहमदाबाद की साबरमती जेल में है। इसी बीच करणी सेना के नेता ने लॉरेंस के एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का ऐलान किया है।
राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके एनकाउंटर के बदले इनाम देने की बात कही है। इस वीडियो में राज शेखावत ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे। हमारे अनमोल रत्न और धरोहर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी। इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।
@https://x.com/RRKarniSena/status/1848413077919686752
Leave a Comment