HTML tutorial

योजना बनाने के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे काम,जनता परेशान, विधायक भाटी ने उठाई माँग




राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर।कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवढाणियों सीमान्त क्षेत्र के नजदिक निवास करने वाले ग्रामीणों सहित कोलायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलवाने, ढीलें विद्युत तारों को खिचवाने क्षतिग्रस्त एलटी केबल में सुधार की मांग की विधायक भाटी ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि इस संबंध में मेरे द्वारा कई बार समयसमय पर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया लेकिन विभाग द्वारा अपने स्तर पर विधानसभा क्षेत्र कोलायत के विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त पोल ढीलें विद्युत तारों को खिंचवाने की कार्य योजना  बनाकर कार्य नहीं किया जा रहा है।  वहीं कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पोलों के स्थान पर लकड़ी के बले लगाये गये है जिसके कारण विद्युत तार इतने ढीलें हो गये की उनकी जमीन से ऊंचाई मात्र तीन से चार फीटहो जाने के कारण आये दिन ग्रामीणों पशुओं की दुर्घटना/अकाल मृृत्यु हो जाती हैं साथ ही विधायक भाटी ने बताया है किकोलायत विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर एलटी केबल जो कि अत्यधिक गर्मी के कारण उनपर सुरक्षा के लिए लगा प्लास्टिककवर कटने के कारण तेज हवाऐं चलने की वजह से तार आपस में टकरा कर शोर्ट सर्किट होने की वजह से दुर्घटना का भय बनारहता है, वही ग्रामीणों को नियमित निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी नहीं मिल पाती हैं, जिसमें सुधार करवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!