राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। केंद्र सरकार ने सोमवार, सात जुलाई को मुहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। रविवार छह जुलाई के बाद लगातार दूसरा दिन अवकाश होने से लोगों को दो दिन का अवकाश का लाभ मिलेगा।
सरकारी आदेश के अनुसार इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल्स और कॉलेज बंद रहेंगे। राजस्थान सहित देशभर में यह अवकाश मान्य होगा। साथ ही भारतीय शेर बाजार भी सात जुलाई को बंद रहेंगे।
हालांकि जब इस बारे में रिसर्च किया गया तो यह दावा फर्जी साबित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम की सार्वजनिक छुटी का आदेश नहीं हुआ है। मुहर्रम रविवार को था ऐसे में किसी भी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गयी हे। सोशल मीडिया पर किसी ने आदेशों की हुबहु डिजाइन को एडिट कर वायरल कर दिया। जिसके चलते दिनभर लोगों में संशय बना रहा।