Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रांसफार्मर से करंट लग जाने से बुजुर्ग की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के रोही दियातरा में 4 जुलाई की रात को करीब 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में दियातरा वार्ड न. 6 के रहने वाले जेठाराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका भाई आसुराम खेत में काश्त करता था। जो कि 4 जुलाई की रात को खेत में निराई गुढाई कर रहा था। इसी दौरान उसे ट्रांसफार्मर से करंट लग गया। जिसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।