Rajasthan News
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जहरीली शराब के चलते 6 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना अलवर से जुड़ी है। जहांपर जहरीली शराब ने 6 लोगों की जान ले ली। पहली मौत 26 अप्रैल को हुई थी। लगातार हुईं मौत से जिला प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। सभी मरने वाले दो गांव (पैंतपुर और किशनपुर) के हैं। इन सभी की उम्र 39 से 60 साल के बीच है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे एरिया में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
जब 28 अप्रैल को एक दिन में 3 मौत हुईं तो जिला प्रशासन के अधिकारी इन गांवों में पहुंचे। जहरीली शराब पीने से कई और लोगों की हालत खराब है। जिन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार तीन दिनों में 6 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आबकारी अधिकारी इससे इतर अलग-अलग कारणों से मौत का हवाला दे रहे हैं।








