Bikaner News बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक रात में 6 पेट्रोल पंपों में लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार की टीम ने की है। पुलिस टीम ने एक रात में तीन जिलों के 6 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पेट्रोल पंप लूट करने वाली गैंग ने 11 अप्रैल की रात को तीन जिलों के 6 पेट्रोल पंप को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले नागौर फिर बीकानेर और चुरू के पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी खंगाले और सूचनाएं संकलित कर तीन आरोपियों को चिन्हित किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की कॉल डिटेल,इंस्टाग्राम आईडी सहित अनेक तरह की सूचनाएं संकलित कर पता लगाया कि आरोपी कहा है। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन पता करने के बाद दबिश देकर डीडवाना के रहने वाले मनीष भाकर को दस्तयाब किया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लूट के मामले में अन्य की पहचान के आधार पर दबिश जारी है। आरोपी मनीष नोखा के लूट प्रकरण,सांडवा के लूट प्रकरण,एटीएम अदला बदली के वारदात में वांछित है।

Leave a Comment