राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसओजी और एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो कि चाइल्ड पोनोग्राफी व महिलाओं के वीडियो विदेश भेजकर पैसे कमाता था। मामला हनुमानगढ़ से जुड़ा है। जहां पर इनपुट के आधार पर एजेंसिया अलर्ट हुई और रावतसर में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने वार्ड 7 में दबिश देकर वहां से प्रमोद उर्फ पिंकू पुत्र हनुमान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पांच एंड्रायड मोबाइल और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया। एक्सपर्ट द्वारा जब सभी मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गई तो सामने आया कि आरोपी पे-पल के माध्यम से रुपयों का लेन-देन करता है, जो कि उसे बच्चों और महिलाओं के अश्लील वीडियो लिंक के माध्यम से विदेशों में भेजता है।
मोबाइल और लेपटाप में भी काफी अश्लील सामग्री बरामद हुई। अभियुक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर, फर्जी इंस्टाग्राम आईडी उपयोग लेने वाले अपने अन्य साथियों सहित इंस्टा पर ग्रुप बनाकर आपस में महिलाओं व बच्चों के पोर्न वीडियो लिंक के माध्यम से आदान-प्रदान कर विदेशों मे अन्य यूजर्स को भेजकर पे-पल अकाउंट से रुपए प्राप्त करता था। अभियुक्त द्वारा 300 से अधिक फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर इस्तेमाल की गई है। अभियुक्त द्वारा वीडियो लिंक आदान-प्रदान हेतु डार्क वेब, टोर ब्राउजर व अन्य हैकिंग टुल्स इस्तेमाल किए जाते थे।
Leave a Comment