राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बदलती दुनिया में हर कोई ऑनलाइन है। इस ऑनलाइन की दुनिया में ठगी भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो कि ज्यादा यूजर की पसंद है। उन पर ठगी का खतरा भी ज्यादा है। टेलीग्राम,व्हाट्सअप,इंस्टाग्राम का आप अगर यूज करते है तो सावधान रहने की जरूरत है। गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट से पता चला है कि साइबर ठग सबसे ज्यादा इन्हीं ऐप्स के जरिये लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं दरअसल, इन तीनों ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं और बड़ी संख्या में लोग इन्हें रोजाना यूज करते है। इसलिए ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों के लिए यहां अपने शिकार पकडऩा आसान हो जाता है।
देश में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच आई गृह मंत्रालय की इस सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि अलग-अलग देशों में ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं और इसमें बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर स्लेवरी भी शामिल हैं। साइबर ठगी में सबसे ज्यादा पैसा बेरोजगार युवा, हाउसवाइव्स, स्टूडेंट्स और दूसरे जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाया जाता है, जो बड़ी मात्रा में पैसा गंवा रहे हैं। इस पैसे में उधार लिया पैसा भी शामिल होता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर ठग स्पॉन्सर्ड फेसबुक एड के जरिये भी देश में गैरकानूनी लोन देने वाली ऐप्स लॉन्च कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई करने के लिए सरकार पहले ही ऐसे लिंक की पहचान कर लेती है। जरूरत पडऩे पर इन लिंक्स को हटाने के लिए फेसबुक को निर्देश भी दिए जाते हैं।
ऐसे में इन अकाउंट पर सावधान और सर्तक रहते हुए किसी भी प्रलोभन से बचने की सलाह दी गयी है। बीते 2024 में सबसे ज्यादा शिकायतें साइबर ठगी की व्हाट्सअप से सामने आयी है। जिसके बाद एजेंसिया सतर्क हो गयी है।
इन तीन ऐप्स पर सबसे ज्यादा होती है साइबर ठगी,सावधानी रखना है जरूरी
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment