Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फ्लाइट के रनवे पर टच डाउन कर फिर से टेक ऑफ करने की खबर सामने आयी है। खबर राजधानी जयपुर से जुड़ी है। जहां पर रविवार की शाम को इंडियो एयरलाइंस की फ्लाइट टच डाउन के बाद फिर से टेक-ऑफ कर गई। फ्लाइट 17 मिनट तक जयपुर के एयर स्पेस में ही चक्कर काटती रही।
इस दौरान फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत करीब 150 पैसेंजर की जान सांसत में रही। करीब 17 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर काटने के बाद शाम 6:31 बजे फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो पाई। तीन दिन में जयपुर एयरपोर्ट पर यह दूसरी घटना है, जब फ्लाइट टच डाउन करके भी सफल लैंड नहीं हो पाई।
दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन कोलकाता से शाम जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। उसका शाम 6:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने का समय है। लेकिन, रविवार को फ्लाइट 12 मिनट पहले 6:13 बजे ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई। इस दौरान पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया।
फ्लाइट रनवे को टच डाउन करने के बावजूद सफल लैंड नहीं हो पाई। पायलट ने तुरंत फ्लाइट को फिर से टेक-ऑफ कर लिया। 17 मिनट तक एयरक्राफ्ट जयपुर एयर स्पेस में ही फिर से लैंडिंग का इंतजार करता रहा। इसके बाद पायलट ने 6 बजकर 31 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफल लैंडिंग की।