HTML tutorial

इटली भेजने के नाम पर युवक से हड़पे 14 लाख





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इटली भेजने के नाम पर युवक के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में कृष्णलाल ने मुकदमा दर्ज करवाय हे। प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2022 की जनवरी में वह एक यात्रा पर गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पंजाब के सुखराम, सुखदीपसिंह और सचिन कुमार से हुई। आरोपियों ने बातचीत के दौरान बताया कि वे पंजाब के अमृतसर में रामनगर के रहने वाले हैं। इन लोगों ने बताया कि वे स्टडी के लिए विदेश भेजने के काम से जुड़े हैं। इस पर कृष्णलाल ने कहा कि वह भी इटली जाना चाहता है। सुखराम, सुखदीपसिंह और सचिन ने उसे बातों में उलझा लिया। इन लोगों ने उससे विदेश जाने के लिए वीजा लगाने की एवज में 14 लाख रुपए की मांग की। कृष्णलाल उनकी बातों में आ गया और आरोपियों को रुपए दे दिए। घटना के कई दिन बाद भी जब आरोपियों ने न तो उसे रुपए लौटाए और न ही उसे विदेश भिजवाया तो उसे संदेह होने लगा। उसने इस संबंध में कई बार आरोपियों से बातचीत की लेकिन वे टालते रहे। अंतत: ढाई साल बीत जाने पर भी जब आरोपियों ने रुपए नहीं लौटाए तो उसने पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया।

error: Content is protected !!