Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 12 वर्षीय बालक के पानी में डूबने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के पंपईग स्टेशन संख्या 4 पंचपीठ की ढ़ाणी गिराजसर में 5 जूलाई की है। इस सम्बंध में पाबूसर परसानिया के रहने वाले भीखङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके 12 वर्षीय बेटे अशोक की नहर में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
