You are currently viewing बीकानेर रेंज के 10 एसआई अब होंगे सीआई,पुलिस मुख्यालय ने दिए आदेश-Police Department

बीकानेर रेंज के 10 एसआई अब होंगे सीआई,पुलिस मुख्यालय ने दिए आदेश-Police Department

Police Department राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर पुलि महकमे में 111 नए पुलिस निरीक्षक मिले है। पुलिस महानिदेशक ने 111 एसआई को सीआई रैंक पर पदोन्नति दी है। जिसके बाद प्रदेश को 111 नए पुलिस निरीक्षक मिलेंगे। परीक्षा के बाद सब इंस्पेक्टर को पुलिस निरीक्षक बना दिया है। इस सम्बंध में एडीजी बिपिन कुमार पांडे ने आदेश जारी किए है।

 

आदेशों के अनुसार बीकानेर रेंज के बाबूलाल मीणा,जयप्रकाश झाझरिया,कानाराम,समरवीर सिंह,राकेश सांखला,जगदीश प्रसाद,तेजवंत ङ्क्षसह,सुरेश कुमार,शंकर लाल,मोटाराम को पदोन्नति के बाद पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।