राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक के टे्रन की चपेट में आ जाने की खबर सामने आयी हे। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र में सिमरन होटल के सामने रेलवे ट्रेन की है। जहां पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इक_ा हो गई और लोगों ने खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को सूचना दी। सूचना पर सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और जिन्होंने जीआरपी थाना और कोटगेट पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा मालगाड़ी से हुआ है। फिलहाल कोटगेट थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह ओर जीआरपी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर है और छानबीन कर रहे है। सेवादारों में ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, इमरान, मोहम्मद जुनैद, ताहिर हुसैन, रमजान, मोहम्मद सतार, इरफान, अयूब लोदा,आदि एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।

कोटगेट क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आया युवक,सिर हुआ धड़ से अलग
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment