You are currently viewing बीछवाल क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी और जीवनलीला की समाप्त

बीछवाल क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी और जीवनलीला की समाप्त

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में दिनोंदिन आत्महत्या से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से फांसी लगाकर युवा अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे है। जो कि समाज के लिए सोचनीय विषय बनता जा रहा है। आज फिर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। बीछवल थाना क्षेत्र के नगासर गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नगासर के रहने वाले सुभाष पुत्र चुनाराम के रूप में हुई है। जैसे ही आत्महत्या की सूचना समाजसेवी संस्थाओं को मिली तो ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस और आसपास के लोगों के सहयोग से शव को मोर्चरी भिजवाया गया। इस दौरान सेवादार सोयेब, हाजी जाकिर, हाजी नसीम,ताहिर हुसैन, मो जुनैद, रमज़ान, मो सतार, राजकुमार खडग़ावत आदि मौजूद रहें।