राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ की है। जहां पर रामसिंहपुर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद लोको पायलट संजीव कुमार ने शव को रामसिंहपुर स्टेशन पर सौंपा। मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर बलजिन्द्र सिंह निवासी 2 जीएम, थाना घड़साना के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद मृतक के मामा बैअंत सिंह ने मॉर्च्युरी पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया।