राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पडोसी महिला और उसके पति की प्रताडऩा से परेशान होकर नहर में कूदकर सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। मृतक के भाई गौरव शर्मा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई सेतिया फॉर्म के रहने वाले गोविंद शर्मा को पड़ोस में रहने वाली नेहा शर्मा और उसका पति अनिल शर्मा लगातार प्रताडि़त करते थे। नेहा शर्मा उन्हें खुसरा और हिजड़ा जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित करती थी। पड़ोसी महिला और उसके पति की प्रताडऩा से तंग आकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल से करीबन 15 किलोमीटर दूरी पर गोविंद शर्मा की बॉडी मिलने पर पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच खुद कोतवाली थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह कर रहे हैं। मृतक के चार पेज का सुसाइड नोट लिखने की बात सामने आई है, जिसमें उसने कई बातों का जिक्र किया है। सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
पडोसी से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड
