Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एसपी बीकानेर कावेन्द्र सागर के निर्देशन में गजनेर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर भवानी गिरी के खेत में दबिश दी। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के कट्टों में से 80 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस टीम ने मौके से अवैध डोडा के साथ भवानी गिरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।
