राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आवारा सांड की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। मामला सादुलशहर बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर का है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 17 निवासी श्योकरण अपनी गर्भवती पुत्रवधू को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अस्पताल से भगत सिंह चौक की ओर फल और सब्जी लेने जा जा रहा था। रास्ते में मुथूट फाइनेंस के पास दो सांड लड़ते हुए आए और श्योकरण को चपेट में ले लिया। सांडों ने श्योकरण को जोरदार टक्कर मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद श्योकरण की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment